Presenting Zindagi Ki Yahi Reet Hai Lyrics in Hindi. This Song is sung in the voice of Kishore Kumar from the bollywood superhit hindi movie Mr. India. Lyrics of the song is written by Javed Akhtar and music composed by Laxmikant-Pyarelal. starring Anil Kapoor, Sridevi and others in lead role. Music Label T-Series.

ज़िन्दगी की यहीं रीत है – Song Details
Song | Zindagi Ki Yahi Reet Hai |
Singer | Kishore Kumar |
Lyrics | Javed Akhtar |
Music | Laxmikant-Pyarelal |
Movie | Mr. India |
Zindagi Ki Yahi Reet Hai Lyrics In Hindi
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आंसू है, थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आंसू है, थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरां भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरां भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी है सफर और, बसेरा भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी है सफर और, बसेरा भी है ज़िन्दगी
एक पल दर्द का दाँव है
दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
ग़म का बादल जो छाये
तोह हम मुस्कुराते रहे
ग़म का बादल जो छाये
तोह हम मुस्कुराते रहे
अपनी आँखों में आशाओं के
दिप जलाते रहे
आज बिगड़े तोह, कल फिर बने
आज रूठे तोह कल फिर मने
वक़्त भी जैसे एक मीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आंसू है, थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
हार के बाद ही जीत है
खेलते-खेलते एक तितली न जाने कहाँ खो गयी
खेलते-खेलते एक तितली न जाने कहाँ खो गयी
एक नन्ही किरण क्यूँ अँधेरे में यूँ सो गयी
सबकी आँखों में फ़रियाद है
सबकी दिल में तेरी याद है
तू नहीं है, तेरी प्रीत है
जिन्दगी की यही रीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
ज़िन्दगी की यहीं रीत है
You May Also Like These Songs Lyrics
- Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar Lyrics in Hindi
- As It Was Lyrics – Harry Styles Lyrics
- Ik Tu Hai Lyrics In Hindi- Attack | इक तू है
- Heer Raanjhana Lyrics in Hindi | हीर रांझणा
- Baadal Se Dosti Lyrics in Hindi | बादल से दोस्ती
Watch Music Video
Follow Lyrics Best on Facebook and Twitter