Presenting Tum Agar Saath Dene Ka Vada Karo lyrics is a hindi song from bollywood movie Hamraaz (1967). This song is sung by Mahendra Kapoor. Music composed by Ravi and lyrics written by Sahir Ludhianvi. Starring Sunil Dutt, Vimmi, Raaj Kumar and others in lead role.
तुम अगर साथ देने का वादा करो – Song Details
Song | Tum Agar Saath Dene Ka |
Singer | Mahendra Kapoor |
Lyrics | Sahir Ludhianvi |
Music | Ravi |
Movie | Hamraaz (1967) |
Tum Agar Saath Dene Ka Lyrics In Hindi
तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूँही मस्त नगमे लुटता रहूँ
तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो
मैं तुम्हें देख कर गीत गाता रहूँ
तुम अगर साथ देने का वादा करो
कितने जलवे फिजाओं में बिखरे मगर
मैंने अब तक किसी को पुकारा नहीं
तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं
हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं
तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो,
मैं हर एक शैय से नज़रें चुराता रहूँ
तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं ख्वाबों में बरसों तराशा जिसे
तुम वही संग-ए-मर्मर की तस्वीर हो
तुम ना समझो तुम्हारा मुक्क़दर हूं मैं
मैं समझता हूँ तुम मेरी तक़दीर हो
तुम अगर मुझको अपना समझने लगो
मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूँ
तुम अगर साथ देने का वादा करो