टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र | TC Application In Hindi

TC Application In Hindi (टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र): अगर आप किसी स्कूल में पढने वाले विद्यार्थी हैं तो आप टीसी (T.C) के बारे में जरूर जानते होंगे। टीसी की जरूरत तब पड़ती है जब आप एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में भर्ती (एडमिशन) के लिए अप्लाई करते हैं। नए स्कूल या कॉलेज में पिछली स्कूल से प्राप्त टीसी यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) जमा कराने पर ही आप को नए विद्यालय में प्रवेश मिलता है। ट्रांसफर सर्टिफिकेट को हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नाम से भी जानते हैं। यदि आप भी किसी नए स्कूल या कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं तो आप को भी टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे (tc application in hindi) लिखना होगा।

अगर आप भी किसी कारणवस अपने स्कूल या कॉलेज को छोड़ के किसी नए स्कूल या कॉलेज में जा रहे हैं, तो आप को आवश्यक रूप से टीसी जमा करनी पड़ेगी। इसके लिए आप को एक आवेदन पत्र के माध्यम से अपने प्रधानाध्यापक को अर्जी देकर अपनी टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन करना होगा।

अपने Transfer Certificate के लिए आवेदन करते समय आप को सभी जरूरी जानकारियाँ, जैसे- नाम, कक्षा, रोल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आप को टीसी यानि ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का स्पष्ट कारण भी बताना होगा।

टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र | T.C Ke Liye Application

सेवा में ,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय ,
दिल्ली पब्लिक स्कूल
पटना
दिनांक : dd/mm/yyyy

विषय : टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

आपसे सविनय निवेदन है कि मैं हार्दिक कुमार सिंह (अपना नाम लिखें) आप के विद्यालय में कक्षा 5वीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मेरा रोल न० 12 हैं। मेरे पिताजी, जो कि एक सरकारी कर्मचारी हैं, उनका स्थानांतरण बोधगया कर दिया गया है। जिस कारण से अब मेरा पूरा परिवार जल्द ही बोधगया शिफ्ट हो रहा है। इसलिए मुझे अपनी आगे की पढ़ाई बोधगया से ही पूरी करनी होगी। इसके लिए मुझे वहां दूसरी स्कूल में प्रवेश लेना होगा। वहां पर प्रवेश लेने के लिए टीसी (Transfer Certificate) की आवश्यकता होगी।

अतः आप से नम्र निवेदन है कि आप कृपा कर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) देने का कष्ट करें। जिससे मैं दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले पाऊं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हार्दिक कुमार सिंह (अपना नाम लिखें)
कक्षा – 5वीं ‘अ’
रोल न० – 12

TC Application In Hindi

TC Application In Hindi
TC Application In Hindi

यह भी पढ़ें :

आशा है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आप ऐसे ही अन्य आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Lyrics Best को फॉलो कर सकते हैं। आप हमें Facebook और Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment