Presenting Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan Lyrics in Hindi song is from the bollywood superhit movie “Chandani”. This song is sung by Lata Mangeshkar. Lyrics of the song is written by Anand Bakshi and music composed by Shiv-Hari. Starring Rishi Kapoor, Sridevi and Vinod Khanna & Others in lead roles.

Song Details – मेरे हाथों में नौ नौ चूडियां है
Song | Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan |
Singer | Lata Mangeshkar |
Lyricist | Anand Bakshi |
Music | Shiv-Hari |
Movie | Chandni |
Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan Lyrics in Hindi
मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है
थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है
थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ है
मिलान होगा अभी इक रात की दूरिया है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है
लम्बी-लम्बी ते काली-काली रातों में
काहे चूडियां खनकती है
हाथों में लम्बी-लम्बी
हो लम्बी-लम्बी ते काली-काली रातों में
काहे चूडियां खनकती है हाथो में
न आना तू निगोड़ी चूडियो की बातों में
ले जा वापस तू अपनी बरात मुदया
मैं नहीं जाना नहीं जाना
तेरे साथ मुदया ले जा वापस तू
हो ले जा वापस तू अपनी बरात मुदया
मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुदया
जगाएगा जगाएगा तू सारी रात मुदया
आते जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े है आठ-दस लड़के
आते जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े है आठ-दस लड़के
वे ले जाए किसी दिन ये सपेरे नागिन फड़के
तेरे पीछे पड़े है आठ-दस लड़के
हाय मेरे घुटनों से लम्बी है मेरी छोटी है
हाय मेरी आँख शतराज की गोटी है
मेरे घुटनों से लम्बी मेरी छोटी है
मेरी आँख शतराज की गोटी है
मेरे बाबुल न फिर कहना अभी तू छोटी है
तेरे घुटनो से लम्बी मेरी छोटी है
टेरीआँख शतराज की गोटी है
मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गयी
कल चोली सिलाई आज तंग हो गयी
मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गयी
कल चोली सिलाई आज तंग हो गयी
वे शावा शावा
करे वो क्या तू लड़की थी पतग हो गयी
तेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गयी
मेरे साइयां किया ये बुरा काम तूने
कही का भी नहीं छोड़ा मुझे हाय राम तूने
मेरे साइयां किया ये बुरा काम तूने
मेरे हाथों में नौ नौ चूडियां है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है
थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ है
मिलान होगा अभी इक रात की दूरिया है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है
थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ है
You May Also Like These Songs Lyrics
- Ruk Ja O Dil Deewane Lyrics in Hindi
- Ghar Aaja Pardesi Lyrics in Hindi | घर आजा परदेसी
- Mere Khwabon Mein Jo Aaye Lyrics in Hindi | मेरे ख़्वाबों में जो आए
- Ho Gaya Hai Tujhko To Pyar Sajna Lyrics in Hindi
- Bin Tere Sanam Lyrics In Hindi | बिन तेरे सनम
- Lagi Aaj Sawan Ki Phir Wo Jhadi Hai
Watch Music Video
Follow Lyrics Best on Facebook and Twitter