Presenting latest song Jaan Hai Meri lyrics in Hindi from the Bollywood movie Radhe Shyam. This song is sung by Amaal Mallik. Lyrics of the song is written by Rashmi Virag and Music composed by Amaal Mallik. Radhe Shyam Movie featuring Prabhas, Pooja Hegde and others in lead role. Movie is Directed by Radha Krishna Kumar.
Song Details – Jaan Hai Meri Lyrics
Song | Jaan Hai Meri |
Lyrics | Rashmi Virag |
Singer | Armaan Malik |
Music | Amaal Mallik |
Movie | Radhe Shyam |
Jaan Hai Meri Lyrics in Hindi
ऊ…!
आए द इस तरह से तुम
जैसे कोई हो ख़्वाब नया
बस यादें रह गई देखो
हम तुममें
जो था ना रहा
हो..! पुछता हूं मैं खुद से
दूर क्यूं रहा तुझसे
जाते-जाते सुनले तू जरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
तुझको इतना कभी
कहने से पहले सोचा नहीं
ख़्वाब में भी तेरा
दिल टूट पाया नहीं
मैने ये जिंदगी
तेरे ही नाम लिखदी मेरी
किसमातों से तुझे
पर जोड पाया नहीं
ओह..! पुछता हूं मैं खुद से
और क्या कहूं तुमसे
जो तुझे बना दे बस मेरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
जिस दिन ये तुझे भूल गया
उस दिन थाम गायेगा
ये दिल कुछ ना कर पायेगा
ना एक पल भी जी पायेगा
मेरे तराह तुझको
जब एक दिन हो ही जाएगा
इश्क तब समाज में आएगा
तू खुदको रुकना पायेगा
आओगे एक दिन चलके
मेरी रहूं पे तुम देखना
ओह..! धड़कनो को सनसन को
सराय अखिल तारून
इंतजार कब से है तेरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
लबोनपे नाम है तेरा
हां दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तू फिर भी जान है मेरा
You May Also Like These Songs Lyrics
- Saami Saami Lyrics in Hindi
- Raamam Raghavam Lyrics
- Maine Kisi Ko Dil De Diya Lyrics in Hindi
- Aaj Kehna Zaroori Hai Lyrics In Hindi
- Yeh Kaali Kaali Aankhen Lyrics In Hindi
- Dil Hoom Hoom Kare Lyrics in Hindi
- Tum Hi Aana Lyrics in Hindi
Watch Music Video
Follow Lyrics Best on Facebook and Twitter