Enjoy listening to the evergreen romantic hit song ‘Chura Ke Dil Mera Goriya Chali’. This song is Sung by Alka Yagnik & Kumar Sanu. Lyrics of this song is written by Rani Malik and Music composed by Anu Malik. Starring Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Saif Ali Khan, Rageshwari, Kader Khan, Johny Lever and others in lead role from the bollywood superhit movie Main Khiladi Tu Anari.
चुरा के दिल मेरा – Song Details
Song | Chura Ke Dil Mera |
Singer | Kumar Sanu & Alka Yagnik |
Lyrics | Rani Malik |
Music | Anu Malik |
Movie | Main Khiladi Tu Anari |
Chura Ke Dil Mera lyrics in Hindi
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
हो ओ चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा चुरा के दिल
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गयी है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
हो ओ चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहाँ में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे-धीरे चोरी-चोरी चुपके-चुपके आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली