Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi

Enjoy this Classic Romantic Hindi song Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi song sung by Hemlata and Music composed by Ravindra Jain from Rajshri Production’s super hit film Ankhiyon Ke Jharokhon Se (1978). Lyrics of the song is written by Ravindra Jain. Starring Sachin Pilgaonkar & Ranjeeta Kaur and Directed by Hiren Nag. This Evergreen classic song remains popular even today.

Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi
Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi

अँखियों के झरोखों से – Song Details

SongAnkhiyon Ke Jharokhon Se
SingerHemlata
LyricsRavindra Jain
MusicRavindra Jain
MovieAnkhiyon Ke Jharokhon Se

Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi

अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए
बड़ी दूर नज़र आए

बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए
मन में तुम्हीं मुस्काए
अँखियों के झरोखों से

इक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे
कुछ होने लगा है
इक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे
कुछ होने लगा है

इक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
इक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए
तेरे साथ गुज़र जाए
अँखियों के झरोखों से

जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन मेरी
दुनिया है वहीं पे
जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन मेरी
दुनिया है वहीं पे

दिन रात दुआ माँगे
मेरा मन तेरे वास्ते
दिन रात दुआ माँगे
मेरा मन तेरे वास्ते
कभी अपनी उम्मीदों का
कोई फूल न मुरझाए
अँखियों के झरोखों से

मैं जब से तेरे प्यार के
रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए, सोई रही
नींदों में जगी हूँ
हम्म…

मैं जब से तेरे प्यार के
रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए, सोई रही
नींदों में जगी हूँ

मेरे प्यार भरे सपने
कहीं कोई ना छीन ले
मेरे प्यार भरे सपने
कहीं कोई ना छीन ले
दिल सोच के घबराए
यही सोच के घबराए

अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए
बड़ी दूर नज़र आए

बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए
मन में तुम्हीं मुस्काए
हम्म…

You May Also Like These Songs Lyrics

Watch Music Video of अँखियों के झरोखों से

Leave a Comment