Yaad Piya Ki Aane Lagi Lyrics featuring Divya Khosla Kumar and Faisu. Produced by T-Series & Bhushan Kumar. This romantic song is recreated by Tanishk Bagchi, the song is sung by Neha Kakkar, penned by Jaani.
Yaad Piya Ki Aane Lagi Lyrics in Hindi
आसमा में जैसे बादल हो रहे हैं
हम धीरे धीरे धीरे पागल हो रहे हैं
आसमा में जैसे बादल हो रहे हैं
हम धीरे धीरे धीरे पागल हो रहे हैं
मै तो मरजाना हाय वो ना जो मिलने आये
मै तो मरजाना हाय वो ना जो मिलने आये
सांसें मेरी हैं उनके हाथों में
याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में
ओ याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में
तेरे बिना क्या हाल है अपना
क्या तुमको बतलाये रे
चूड़ियां मेरी रोए
मेरी चुनरी रोयी जाए रे
हो तेरे बिना क्या हाल है अपना
क्या तुमको बतलाये रे
चूड़ियां मेरी रोए
मेरी चुनरी रोयी जाए रे
बिन तेरे सब सज़ा है
बिन तेरे कहाँ मज़ा है
बिन तेरे सब सज़ा है
बिन तेरे कहाँ मज़ा है
बिन तेरे कहाँ मज़ा है छातों में
याद पिया ह ह..
मेरे पिया हाय पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी
याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में
कब वो दिन आएगा जब हम भी
मेहंदी लगवाएंगे
ना जाने कब आएंगे
ओर डोली में ले जाएंगे
हो कब वो दिन आएगा
जब हम भी मेंहन्दी लगवाएंगे
ना जाने कब आएंगे
ओर डोली में ले जाएंगे
बारी ना आये हमारी बारातें देखी सारी
बारी ना आये हमारी बारातें देखी सारी
नाचे हम सबकी बारातों में
याद पिया की मेरे पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में
हो याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी भीगी भीगी रातों में
ये ये
Watch Video Song
You May Also Like
Song Details
Song: Yaad Piya Ki Aane Lagi
Singer: Neha Kakkar
Music: Tanishk Bagchi
Lyrics: Jaani
Music Label: T-Series