फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र | Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra): [fee mafi application in hindi, fees maafi ke liye patra, fees maafi ke liye application, fees maafi ke liye prathna patra hindi mein, fees maafi ke liye prarthna patra, fees maafi ke liye, fees maafi ke liye patra in hindi, shulk mafi ke liye patra in hindi, fees maafi par patra, फीस माफी के लिए पत्र class 6, फीस माफी के लिए पत्र class 3, फीस माफी के लिए पत्र class 10 english, फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र in hindi, फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र short, फीस माफी के लिए पत्र class 5, प्रधानाचार्य को फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए, फीस माफी के लिए पत्र class 4].

फ़ीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

अगर आप पढ़ना चाहते हैं और आप आर्थिक रूप से कमजोर या सक्षम नहीं है, अपने विद्यालय का शुल्क अदा करने में तो आप भी अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फ़ीस माफी के लिए पत्र लिख सकते हैं। प्रार्थना पत्र लिखकर आप अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकते हैं और उनसे आप की विद्यालाय की फीस माफ़ करने का आग्रह कर सकते हैं। यदि आप भी ये नहीं जानते कि फीस माफ़ी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (fee mafi application in hindi) तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

इस लेख में हम आप को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फीस माफ़ी के लिए पत्र कैसे लिखे? इस बारे में बताएंगे। इस लेख में बताये गए तरीके से आप भी fee mafi application in hindi लिख सकते हैं। इसमे सिर्फ आप को अपने अनुसार जानकारी को देना होगा।

Application for fee concession in hindi

यहाँ हम आप की सुविधा के लिए कुछ फॉर्मेट दे रहे हैं जिसके आधार पर आप अपनी विद्यालय की फीस माफ़ी हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप संतुलित शब्दों में अपनी समस्या बताएं। शब्द न ही बहुत अधिक हों और न ही इतने कम की आप अपनी बात न समझा पाएं।

सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
बाल विकास मंदिर (अपना स्कूल का नाम लिखें),
सादर बाजार (अपना स्कूल का पता लिखें),
दिल्ली
दिनांक : dd/mm/yyyy

विषय : फ़ीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,
आप से सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम सुरेश कुमार है और मैं आप के विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र हूँ, मेरा रोल न० 21 हैं। मैं एक दिहाड़ी मजदूर परिवार से आता हूँ और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मेरे अतिरिक्त दो बहनें और हैं जो आप के ही विद्यालय में पढ़ती हैं। हमारी आजीविका दिहाड़ी मजदूरी से ही चलती है। लेकिन इस वर्ष आमदनी न होने के चलते पिताजी हम तीनों भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं।

मेरा कक्षा में प्रदर्शन अच्छा है और मेरे कक्षा 9 में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये थे। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी मैंने कई पदक हासिल किए हैं। इस बार कक्षा 10वीं के बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसलिए इस वक्त पढ़ाई छोड़ना सही नहीं होगा।

अतः आप से सविनय निवेदन है कि कृपा कर आप मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आप का अत्यंत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुरेश कुमार
कक्षा – 10
रोल न० – 21

प्रधानाचार्य को फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra
Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

यह भी पढ़ें :

आशा है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आप ऐसे ही अन्य आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Lyrics Best को फॉलो कर सकते हैं। आप हमें Facebook और Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment